
तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, बीजेपी की छवि पर उठे सवाल
सियासी हलचल के बीच नेताओं का घमासान बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड में सीएम तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे से उनकी पार्टी में काफी उथल-पुथल मची हुई है। तीरथ सिंह ने चार महीने में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि बीते शुक्रवार देहरादून में देर रात तीर्थ सिंह ने राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा दे दिया।
खबरों के मुताबिक, आज उत्तराखंड को नया सीएम मिल सकता है। आज सभी विधायक दलों की बैठक में ये फैसला होगा। दोपहर तक भाजपा विधायक दल की बैठक में नए सीएम का चुनाव किया जा सकता है। 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि तीरथ के इस्तीफे की वजह उपचुनाव रही।
सीएम तीरथ सिंह ने इस बारे में कहा कि वे कानून की धारा 191 ए के तहत छह माह की तय अवधि में चुनकर नहीं आ सकते। इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया। तीरथ ने पार्टी के बड़े नेताओं को इस बात का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचाया। तीरथ सिंह के इस्तीफे की वजह से बीजेपी पार्टी की लोगों के बीच छवि खराब हो रही है।
राज्य में 56 विधायकों के बाद भी बीजेपी में दो बार मुख्यमंत्री बदलने से अटकलों का बाजार गर्म है। केंद्र सरकार पहले ही तय कर चुकी थी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तीरथ चुनाव का हिस्सा नहीं रहेंगें। उत्तराखंड में राजनीति को नई दिशा देने और नेतृत्व को मजबूत करने के लिए ये बदलाव जरूरी हैं। बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में एक वर्ष से भी कम का समय बचा है। तीरथ सिंह को संवैधानिक रूप से पद पर बने रहने के लिए 10 सितम्बर तक बाध्यता थी, जिसकी वजह से इस्तीफा दिया।
दुल्हन को कंधे पर उठा ले गया दूल्हा, देखें वायरल वीडियो