
एचपीयू में छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, तीन छात्र हुए बुरी तरह से जख्मी
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों में किसी बात को लेकर मंगलवार को प्रातः विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा की इस विवाद खूनी जंग का रूप ले लिया। इस जंग में तीन छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए है। बताया जा रहा है कि विधि विभाग के बाहर एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गयी। इसके बाद दोनों गुट के कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए और एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाने लगे।
इस खूनी जंग में छात्रों द्वारा धारदार हथियारों का प्रयोग करने की भी बात सामने आयी है। घायल तीन छात्रों को एचपीयू के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। जंग के बाद सूचना मिलते ही थाना बालूगंज और समरहिल चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची, अभी भी कॉलेज कैम्पस में भारी पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं। दोनों छात्र संगठन एक-दूसरे को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे है। इस जंग के बाद कॉलेज कैम्पस में तनाव का महौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।