
ऑनलाइन लीक हुई वरुण धवन की ‘भेड़िया’, धड़ल्ले से हो रही डाउनलोड
एंटरटमेंट डेस्क : वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने पहले ही दिन दुनिया भर में 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस क्रीचर कॉमेडी के ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शकों में इसे लेकर खासा क्रेज था। सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म को एंटरटेनिंग बता रहे हैं। हालांकि फिल्म के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है वो ये कि ‘भेड़िया’ ऑनलाइन लीक हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग इसे इंटरनेट से डाउनलोड करके देख रहे हैं।
पाइरेसी का ताजा शिकार बनी है डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म ‘भेड़िया’। ये फिल्म काफी सारे टोरेंट साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है। भेड़िया फिल्म को पायरेटेड कर दिया गया है और अब यह Movierulz, tamilrockers, telegraph, और tamilmv जैसी साइटों पर ऑनलाइन उपलब्ध है। सिनेमाघरों में ओपनिंग डे पर फिल्म अक्सर इन वेबसाइटों पर रिकॉर्ड की जाती है और फिर दर्शकों के लिए ऑनलाइन अपलोड की जाती है।
ये भी पढ़े :- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का निधन, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ..
हालांकि अभी ये कहना मुश्किल है कि इन साइटों पर लीक होने से फिल्म की कमाई पर कितना असर पड़ेगा, लेकिन पाइरेसी को रोकने में इंडस्ट्री पूरी तरह से नाकाम नजर आ रही है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। ‘भेड़िया’ के घरेलू कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन सभी भाषाओं में 7 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया है। फिल्म की दूसरे दिन भी ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट अच्छी जा रही है। फिल्म में भास्कर बने वरुण धवन ने ‘भेड़िया’ का किरदार निभाया है। अरुणाचल के जंगल में एक भेड़िये द्वारा काटे जाने के बाद, वरुण ने खुद में बदलाव देखा। कई आश्चर्य, मोड़ और हंसी के बीच, भास्कर और उसके दोस्त समाधान खोजते हैं क्योंकि वह रूप बदलने वाले वेयरवोल्फ में बदल जाता है।