
Hollywood: Black Panther स्टार 43 वर्षीय चैडविक बोसमैन का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
हॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म Black Panther के एक्टर चैडविक बोसमैन का शुक्रवार को निधन हो गया है। चैडविक 4 सालों से कैंसर से पीड़ित थे। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक चैडविक के प्रतिनिधि ने एक्टर के निधन की पुष्टि की है। चैडविक का निधन उनके घर लॉस एंजलिस में हुआ है। चैडविक बोसमैन के निधन से हॉलीवुड के साथ बॉलीवुड में भी सभी को दुख है। उनके फैंस और कई सेलेब्रिटीज ने एक्टर की याद में उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Deeply saddened to know about the sad demise of #BlackPanther actor #ChadwickBoseman at such a young age. Apart from being a very fine actor, he was a humble man with an infectious smile. My condolences to his family, friends & fans! 🙏#WakandaForever #OmShanti pic.twitter.com/zNbJDr7cy1
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 29, 2020
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक चैडविक बोसमैन के प्रतिनिधि ने बताया कि वह कोलोन कैंसर से पीड़ित थे। चैडविक की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे।
परिवार ने कहा की चैडविक बोसमैन 4 सालों से इस बीमारी से जूझ रहे थे और इन 4 सालों में उन्होंने कई फिल्मों की शूटिंग की। उसके साथ ही उनकी कीमोथेरेपी भी चलती रही। उन्होंने Black Panther फिल्म में (King ‘T Challa) का किरदार निभाया। जो उनके लिए एक सम्मान की बात थी।
— Chadwick Boseman (@chadwickboseman) August 29, 2020
चैडविक बोसमैन ने ’42’ और ‘Get On Up’ फिल्मों से अपने शानदार करियर का रास्ता खोला था। उसके बाद 2018 में आई Black Panther से चैडविक दर्शकों के बीच हिट हो गए थे।
No Words. Rest In Peace Brother Chadwick. You Did It. 🙏🏾💔#ChadwickBoseman #RIP #WakandaForever pic.twitter.com/POINuRfzjX
— Dulé Hill (@DuleHill) August 29, 2020