
ये चार घरेलू नुस्खे बदल देंगे आपकी रंगत, इतने दिनों में ग्लो करेंगा आपका फेस
अगर बात स्किन केयर की करें तो घरेलू नुस्खों से ज्यादा विश्वासनीय कोई भी चीज हो ही नही सकती है। आधुनिकता के चलते भले ही मार्केट में लाखों प्रोडक्ट मिल जाते है , पर वे घरेलू नुस्खों की बराबरी कभी नहीं कर सकते है। आज हम आपको बताने जा रहे है। आज हम आपको बताने जा रहे है होम मेड क्रीम और मॉश्चराइजर बनाने की बेहतरीन ट्रिक ….
होम मेड स्किन केयर टिप्स
1. झुर्रियां के लिए शहद
आप शहद का इस्तेमाल कसी एंटी-एजिंग स्किन केयर क्रीम की जगह लर कर सकते है। चेहरे को धुलने के लिए आपको 1-2 चम्मच शुद्ध शहद को चेहरे व गर्दन पर लगाना होगा। कुछ मिनट बाद इसे धो लें. इससे आपके चेहरे का रंग निखर जाएगा।
2. चेहरे के निखार के लिए बेसन
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको बेसन, हल्दी और दूध का मिश्रण तैयार करना है। इसके बाद इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा ले और सूखने के बाद धो ले। इस मिश्रण से आपके चेहरे के अनचाहे बाल भी हट जाते है। उसके आपको इस पेस्ट को धोना नहीं बल्कि अपने हाथों रब करना होगा।
3. होममेड स्किन केयर टिप्स: केला
तेलीय त्वचा के लिए पका केला, शहद, नींबू का रस और कुछ ओट्स का फेस पैक तैयार कर अपने चेहरे पर लगाए। वहीं, ड्राई स्किन वाले या सर्दियों में रूखी त्वचासे बचने के लिए पका केला, शहद और नारियल तेल का फेस पैक लगाए।।
4.गुलाब जल
अपनी त्वचा को ताजा महसूस कराने के लिए गुलाब जल एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा है। आप चेहरे की रंगत निखारने के लिए 2 चम्मच गुलाब जल को आधा चम्मच नींबू के रस के साथ मिलाकर रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं।