India Rise Special

कोरोना से सहायता के लिए नीतीश कुमार की पार्टी ने बनाई कमेटी

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मदद के लिए बहुत सारे लोग अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं इन्हीं में से एक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ( Nitish Kumar’s party ) जेडीयू है बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में आम लोगों की सहायता करने के लिए 8 पदाधिकारियों की एक टीम गठित करी है।

Nitish Kumar's party

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: सरकारी और प्राइवेट सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं 

इन आठों लोगों के मोबाइल नंबर पब्लिक कर दिए गए हैं जिससे जिसको भी सहायता चाहिए हो वह फोन कर सहायता मान सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन कर सुविधा मांगने वाले को राहत कार्यों की जानकारी दी जाएगी साथ ही चिकित्सक सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: सरकारी और प्राइवेट सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं 

कौन है 8 लोग ?

ये है आठ लोगों की टीम :

कमल नोपानी, प्रदेश सचिव जदयू- 9431018530

अशोक वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ-7033586581

डॉ प्रभात चंद्रा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ- 9835038261

उपेंद्र विभूति, प्रदेश अध्यक्ष दक्षिण बिहार जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ-9835041857

श्याम पटेल, युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष-9304261386

पप्पू सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष सेेवा दल प्रकोष्ठ-7004722371

डॉ. शक्ति कुमार शोला- 9470025316

राहुल खंडेलवाल, पटना जिला युवा जदयू अध्यक्ष-8969560115

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: