
Pathan Controversy : सेंसर बोर्ड ने चलाई दीपिका की ”भगवा बिकिनी” पर कैंची, मेकर्स को बेशर्म रंग गाने में करने होंगे ये बदलाव
एंटरटेमेट डेस्क : हाल ही में रिलीज हुए पठान फिल्म के ”बेशर्म रंग ” गाने को लेकर देश भर में विवाद खड़ा हो गया। इस मामले में ताजा अपडेट की माने तो पठान फिल्म के सर्टिफिकेशन के लिए CBFC एग्जामिनेशन कमिटी बैठाई गयी। जिसके बाद टीम ने फिल्म के हर पहलू पर गौर करते हुए टीम ने फिल्म मेकर्स को इस गाने में बदलाव किये जाने के आदेश दिए है।
गाने में करने होंगे ये बदलाव
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सेंसर बोर्ड का कहना है की,” पठान फिल्म का हाल ही में सर्टिफिकेशन किया गया था। जिसके लिए CBFC एग्जामिनेशन कमिटी गई थी। CBFC गाइडलाइंस के मुताबिक फिल्म के सभी पहलुओं पर नजर ड़ाली गई है। जिसके बाद कमिटी ने फिल्म के मेकर्स को कुछ बदलाव करने को कहा है। ये बदलाव खास कर फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर हैं। कमिटी के द्वारा पठान फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने से पहले रिवाइज्ड वर्जन भी जमा करने का आदेश दिया है। ”
इसके साथ में रिपोट्स में अनुसार CBFC सूत्र का कहना है कि, ”सेंसर बोर्ड हमेशा से ही रचनात्मक एक्सप्रेशंस और लोगों की संवेदनशीलता के बीच तालमेल बनाकर रखती है। इसलिए इन मुद्दों पर आपस में बात करके इसका समाधान किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक दिए हुए सुझावों पर फिल्म में बदलाव किए जाएंगे, तभी तक हमारी संस्कृति, भरोसा गौरवशाली, जटिल बना हुआ है।;”