
लखनऊ : आगामी विधानसभा 2022 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी नए सफर के साथ चुनाव लड़ने को तैयार हो गई है। बता दें कि ओमप्रकाश राजभर अब भाजपा की विपक्षी पार्टी के साथ चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ओमप्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्होंने इसे नकार दिया और वहां साइकिल की सवारी कर बैठे।
गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर कि सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन तय हो गया है। दोनों के बीच पार्टी के सीटों का बंटवारा भी तय हो चुका है। कुछ समय के पश्चात अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान करेंगे।
आपको बता दें कि सपा ने ट्वीट कर इसकी घोषणा कर दी है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव ओमप्रकाश राजभर के साथ लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट में कहा है कि वंचित शोषित और पिछड़ों दलितों महिलाओं किसानों नौजवानों हार कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे। सपा और भाजपा के साथ यूपी में भाजपा साफ।