
दिल्ली ( मादीपुर ) की जूता फैक्ट्री में आग लगने से मची अफरातफरी
राजधानी दिल्ली के मादीपुर में एक जूते की फैक्ट्री में गुरुवार को आग लग गई ( Fire broke out in Delhi’s ) । आग इतनी भीषण थी कि चारों तरफ अफरा-तफरी मचने लगी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची जानकारी की मानें तो इस वक्त 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं वहीं राहत व बचाव के काम में जुटी हुई है। मेरी जानकारी की माने तो 4 मंजिला रिहायशी व व्यापारिक इमारत में भूतल और प्रथम तल पर आग सबसे पहले लगी थी धीरे-धीरे आग बढ़ती गई और विराल रूप ले लिया जिसको बुझाने के लिए 24 गाड़ियां लगी हुई है।

आप जब फैलने लगेगी तो सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और पुलिस को भी इसकी सूचना पहुंचाई गई सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आज इतनी विकराल हो चुकी थी कि एक के बाद एक गाड़ियों को बुलवाना पड़ा। मादीपुर की जूता की फैक्ट्री में आग किस कारण लगी इसकी जानकारी अभी तक हासिल नहीं हो पाई है वहीं इस घटना में किसी के आहत होने की खबरें भी सामने नहीं आई है राहत के बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढ़े : दिल्ली में कोरोना के 600 से कम मामले आए सामने, देखें पूरी रिपोर्ट
आग लगने की इस खबर की जानकारी समाचार एजेंसी ए एन आई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी। खाना कि अभी इस मामले में कोई नया अपडेट नहीं आया है आगे क्या अपडेट के लिए पढ़ते रहे The India Rise