
J&K : अनंतनाग मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी …
अनंतनाग : जम्मू कश्मीर के जिला अनंतनाग में रविवार की सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेंड शुरू की गयी है। जम्मू पुलिस द्वारा दी गयी जानकरी के मुताबिक़, अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कश्मीर जोन पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, ” जैसे ही सुरक्षाबलों का दल आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचा तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी की चपेट में लश्कर का एक आतंकी आ गया। उसे तुरंत उप जिला अस्पताल बीजबेहाड़ा ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित किया। मृतक आतंकी की पहचान कुलगाम के सज्जाद तांत्रे के रूप में हुई है। मारे गए आतंकी को सुरक्षाबल अपने साथ लेकर अनंतनाग में छिपे आतंकियों की तलाश में जुटे थे कि अचानक एक जगह पर छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।”