
दिल्ली : दिल्ली आबकारी नीति घोटाला( excise policy scam) मामले में शनिवार को सीबीआई(CBI) ने क्लीन चिट दी हैं। दरअसल, आज सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं किया। इस बात पर सीएम केजरीवाल ने हैरत जताते भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की ,”आबकारी नीति मामले अब मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) को क्लीन चिट मिल गई है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”सीबीआई-ईडी के करीब 800 अधिकारी पिछले 4 महीने से इस पर काम कर रहे थे। उन्हें सिर्फ एक काम दिया गया था- कुछ भी करो, मनीष सिसोदिया को सलाखों के पीछे डाल दो। आज की चार्जशीट से पता चलता है कि उन्हें उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। आम आदमी पार्टी ‘कट्टर ईमानदार’ है।”
गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया था। इसके बाद सीबीआई और ईडी की कई टीमों सिसोदिया के घर समेत 600 से अधिक जगहों पर छापे मारे थे।