
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने केंद्र के अतिक्रमण अभियान का किया विरोध, कही ये बात …
दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने दिल्ली(Delhi) में अतिक्रमण के खिलाफ MCD के एक्शन का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (central government) दिल्ली में 63 लाख लोगों के मकान तोड़ने की प्लानिंग कर रही है और दिल्ली सरकार विरोध करती है। सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि इस तरह 80 फीसदी दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में आ जाएगी।
जानकारी के मुताबिक केजरीवाल ने कहा, “75 साल में जितनी दिल्ली बनी है, वह प्लानिंग से नहीं बनी है। इस वजह से वर्तमान में 80 फीसदी दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में आएगी। तो क्या 80 फीसदी दिल्ली को तोड़ा जाएगा?”
ये भी पढ़े :- पीएम मोदी का नेपाल दौरा कल, लुम्बिनी से देंगे विश्व को शांति का संदेश
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि किसी को कोई नोटिस नहीं दिया जा रहा है। ना ही सामान हटाने का वक्त मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘लोग चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि मेरे पास कागज हैं, लेकिन कागज नहीं देखे जा रहे। बस सीधे बुलडोजर चलाया जा रहा है।’केजरीवाल ने बताया कि इस मसले पर उन्होंने अपनी पार्टी के विधायकों संग आज मीटिंग भी की है। उन्होंने कहा, “मैंने विधायकों से कहा है कि अगर अतिक्रमण की ऐसी गतिविधियों का विरोध करते हुए जेल भी जाना पड़े तो डरे नहीं।”