
Madhya Pradesh: इस प्लेटफार्म ने घटाए रेलवे प्लेटफार्म के टिकट के दाम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को काफी राहत मिली है. भोपाल मंडल रेल प्रशासन ने भोपाल और हबीबगंज स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट को बढ़ा दिए थे. कोरोना वायरस के चलते स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये कर दिए गए थे। भोपाल स्टेशन पर रेल प्रशासन ने भी कोरोना की जांच शुरू कर दी है।
बता दें, टिकट की बढ़ी कीमतों से राज्य में काफी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. राजनेताओं से लेकर आम लोग तक सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे थे. इसके बाद जबलपुर संभाग ने प्रदेश में दाम कम किए। जबलपुर और मदन महल स्टेशनों सहित सभी जगहों पर प्लेटफॉर्म टिकट 20 रुपये कर दिए गए। गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत तय करने का अधिकार डीआरएम के पास है।
हम आपको बता दें, भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा है। हर दिन एक लाख से अधिक यात्री होते हैं। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। भीड़ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भोपाल स्टेशन पर भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मेडिकल टीम है। यहां हर यात्री के ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं।