
किन्नरों की हालत सुधारने के लिए राजस्थान सरकार ने उठाया ये कदम, जानिए कैसे होगा बदलाव
राजस्थान । किन्नरों के जीवन को नई दिशा और उम्मीद देने के लिए राजस्थान ने एक सराहनीय कदम उठाया है। जिसके लिए राजस्थान सरकार अपने राज्य के किन्नरों के लिए एक योजना लेकर आई है। इसके तहत किन्नरों को पढ़ाई से कारोबार तक सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। इतना ही नहीं राजस्थान सरकार ट्रांसजेंडर बच्चों को फ्री पढ़ाई भी कराएंगी। गहलोत सरकार ने ट्रांसजेंडर उत्थान कोष ने एक योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत सरकार सरकारी खर्च पर किन्नरों के स्किल डेवलपमेंट के जरिए उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है।
Business के लिए 25 % मिलेगी सब्सिडी
Skill development के लिए सरकार किन्नरों को free training देने का कार्य करेगी। skill development में आने वाली पूरी fee सरकार देगी। इतना ही नहीं अपने business को शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार 25 % सब्सिडी भी उपलब्ध कराएगी ।
चिरंजीवी योजना के तहत मिलेगा ये लाभ
किन्नरों को मेडिकल को लिंग चेंज सर्जरी के लिए गहलोत सरकार 2.5 लाख तक का खर्च सरकार उठाएगी। यह लाभ चिरंजीवी योजना के तहत किन्नर उठा सकेगे।
इस तारीख को राज्य मनाएंगा ट्रांसजेंडर दिवस
राजस्थान सरकार ने 20 नवम्बर को ट्रांसजेंडर दिवस मनाने का फैसला किया है। प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक किन्नर महोत्सव और किन्नर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। वहीं राज्य स्तर के प्रोग्राम के लिए 10 लाख और जिला स्तर प्रोग्राम के लिए 1 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है।