
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अचानक सभी परीक्षाओं को किया रद्द , जानिए क्या है वजह ?
देहरादून : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अचानक से सभी परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है। दरअसल , उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने पूर्व में हुई कुछ परीक्षाओं के प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम के अनुरूप न होने पर फिलहाल आगामी परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है। आने वाले 10 सितंबर 2022 को नियमित तरीके से परीक्षा आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़े :- Investor Recognition Conference : कोरोना काल में धरातल पर उतरने वाले निवेशकों को सीएम धामी करेंगे सम्मानित
बताया गया है कि, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा के बाद कुछ परीक्षार्थियों की ओर से विश्वविद्यालय को शिकायत की गई थी कि परीक्षा में प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुरूप नहीं हैं। जिसकी जांच कराए जाने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से इन विषयों की परीक्षाओं को फिर से कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़े :- छुट्टियों का मजा दुगना करने के लिए बेस्ट प्लेस हैं केरल का नेल्लियाम्प्ति, घूमने जानें से पहले जरुर पढ़े ये खबर
परीक्षा नियंत्रक प्रो.सोमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”अगस्त को आयोजित एमए शिक्षा शास्त्र, 30 अगस्त को आयोजित एमएससी रसायन विज्ञान, पांच सितंबर को आयोजित एमए समाजशास्त्र की परीक्षाओं को रद कर दिया गया है। इन परीक्षाओं को अब 10 सितंबर को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों में सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा।”