
आखिर क्यों की पहलवान सुशील कुमार ने सागर की हत्या ?
दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर की हत्या के आरोपी ओलंपिक चैंपियन सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे देखने को मिले दिल्ली पुलिस की पूछताछ में शामिल सुशील और उसके साथी अजय ने कहा कि दोनों गुटों के बीच विवाद फ्लैट के किराए को लेकर हुआ था सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो मॉडल टाउन स्थित फ्लैट सुशील की पत्नी के नाम पर है सुशील ने इसे सागर और अन्य को किराए पर दिया हुआ था सागर ने फ्लैट का किराया 2 महीने से नहीं चुकाया था इसी पर पूरा विवाद शुरू हुआ.

मामला क्राइम ब्रांच को सौंपने की तैयारी
मिली जानकारी की माने तो वरिष्ठ अधिकारी इस हाईप्रोफाइल मामले को अब क्राइम ब्रांच के हवाले करने की तैयारियां कर रही है पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि 4 मई की रात सुशील कई साथियों के साथ मॉडल टाउन के फ्लैट के नीचे पहुंचे बताया जाता है कि उसके साथ अपराधी भी शामिल थे सुशील के साथियों के बुलाने पर सागर और उसका दोस्त बाहर आए तो उन्हें करीब आधा दर्जन कारों में बिठा लिया गया इसके बाद सभी को छात्रसाल स्टेडियम लाया गया यहां दोनों गुटों में जमकर विवाद हुआ.
बदमाश भी थे शामिल
छात्रसाल स्टेडियम से जो सीसीटीवी फुटेज बरामद की गई थी उसमें इस बात को देखा गया है कि पहलवान सुशील कुमार के साथ वीरों के लोग भी शामिल थे वही जानकारी यह भी शामिल की गई है कि यह काला जठेड़ी गैरों के लोग शामिल थे जिन्होंने मौके पर हवा में गोलियां भी फायर की थी।