
उत्तराखंड में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इस तारीख से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती ..
चम्पावत : अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) को लेकर उत्तराखंड(Uttarakhand) में अग्निवीरों की भर्ती को विज्ञप्ति जारी की है. यह भर्ती प्रक्रिया अगस्त व सितंबर से शुरू होने वाला है. अगस्त से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत रानीखेत और सितंबर में चम्पावत में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिला प्रशासन व सेना भर्ती बोर्ड के लोगों ने बैठक कर भर्ती की तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में 24 घण्टे सामने आए 52 नए मामले , जानिए कितने लोगों की हुई मौत?
मुख्य सचिव डा. एसएस संधु(Dr. SS Sandhu) ने गुरुवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग(video conferencing) में दी गयी जानकारी में बताया कि, ”चम्पावत के युवाओं के लिए पांच सितंबर से 12 सितंबर तक अग्निवीर के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। भर्ती कर्नल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में होगी। इसके लिए आनलाइन पंजीकरण पांच जुलाई से शुरू हो गए हैं। पंजीकरण तीन अगस्त तक होंगे।”
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी(Narendra Singh Bhandari) और एसपी देवेंद्र पींचा को भर्ती रैली के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी करते ही बताया कि, ”भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं की काफी भीड़ होने की संभावना है। युवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो प्रशासन को इसका पूरा ध्यान रखना होगा। भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए जिलाधिकारी व एसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।”
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में बड़ा हादसा, रामनगर में कार में सवार 10 लोग बहे , इतने का शव बरामद
इसके आगे बोलते हुए बताया कि, युवाओं को भर्ती स्थल तक आने-जाने में असुविधा न हो इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने पुलिस अधिकारियों को भर्ती एजेंटों के नाम पर होने वाली ठगी और लेनदेन जैसी घटनाओं को रोकने हेतु स्पेशल कैम्पेन चलाने के निर्देश दिए।” वीसी में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सदर अनिल चन्याल, सीओ विपिन पंत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) वीरेंद्र प्रसाद भट्ट व जल संस्थान के ईई बिलाल यूनुस समेत अन्य अधिकारी जुड़े रहे।