
उत्तराखंड में तीसरी लहर को देखते हुए फिर बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू, आज जारी होगी नई SOP
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार कोरोना कर्फ्यू को फिर बढ़ा सकती है। सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कोरोना कर्फ्यू की मानक प्रचालन विधि (SOP) जारी की जाएगी। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पहले की तरह ढील जारी रह सकती है।
आपको बता दे कि उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की अवधि 27 जुलाई को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार फिलहाल कोरोना कर्फ्यू को समाप्त करने के पक्ष में नहीं है। संक्रमण को रोकने को एक सप्ताह के लिए फिर से कोरोना कर्फ्यू बढ़ सकता है।
ये भी पढ़े :-उत्तराखंड में बढ़ी सख्ती, हरकी पैड़ी से 14 कांवड़ियों को पुलिस ने पकड़कर किया क्वारंटीन
सरकार पहले ही कोरोना कर्फ्यू में बाजार रात नौ बजे तक खोलने के साथ ही वॉटर पार्क, सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने, वैक्सीन की दो डोज लगाने वालों को बिना कोरोना जांच के लिए आने की अनुमति दे चुकी है।
जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी है, उन्हें कोरोना जांच निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। अब प्रदेश की सरकार कोरोना कर्फ्यू को पूर्व में दी गई ढील के साथ जारी रख सकती है। सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कोरोना कर्फ्यू की SOP जारी की जाएगी।
उत्तराखंड में रविवार को 51 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि संक्रमितों की तुलना में कोरोना से स्वस्थ कम हुए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 341724 हो गई है। राहत की बात यह है कि किसी कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। जबकि 24 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.90 प्रतिशत दर्ज की गई।