
MP: भोपाल में सीएम शिवराज ने किया ध्वजारोहण, जनता के नाम दिया संदेश
MP: मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झंडारोहण कर सभी राज्य के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
एमपी (MP) के सीएम ने शौय स्मारक में अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किया फिर यहां परेड़ की सलामी ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह अपने निवास पर भी झंडारोहण किया और सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबलों को पुरुस्कार दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी की जनता के नाम अपने संदेश में कहा, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज भारत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत के वैभवशाली वर्तमान, गौरवशाली इतिहास और शक्तिशाली भविष्य के निर्माण का त्योहार है। भारत की आजादी का यह 75वां वर्ष लोकतंत्र के महोत्सव का वर्ष है, अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का वर्ष है। देश के लिए कुछ कर गुजरने का वर्ष है, भारत की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण का वर्ष है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सिद्ध करने का वर्ष है। सीएम ने कहा, हम सब मिलकर आजादी का यह अमृत महोत्सव पूरे उत्साह, उल्लास के साथ मनायेंगे। प्रदेश सरकार वर्ष भर जन-जन को देशभक्ति, देशसेवा और देशप्रेम के भावों से भरने वाले कार्यक्रमों का आयोजित करेगी।
सीएम शिवराज ने कहा, मध्य प्रदेश की धरती से जुड़े रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, टंट्या भील, भीमा नायक, रामप्रसाद बिस्मिल, रघुनाथ शाह, सआदत खां, शंकर शाह,रानी अवंतीबाई, हिरदे शाह, राणा बख्तावर सिंह, कुंवर चैनसिंह, लठाकुर रणमत सिंह और खाज्या नायक जैसे अनेक सेनानियों ने हंसते-हंसते प्राण न्यौछावर कर दिए। प्रदेश की माटी के ऐसे सभी शहीदों के जन्म स्थल, कर्म स्थल एवं बलिदान स्थलों पर आजादी का अमृत महोत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा।
जिन सपनों के साथ अमर शहीदों ने अपना सब कुछ देश के लिए कुर्बान कर राष्ट्र निर्माण कर दिया। सपनों को साकार करने के लिए उसी दिशा में हमें कदम बढ़ाना।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगात