
हिमाचल: नतीजों से पहले ही कौल सिंह ने जताई CM पद पर दावेदारी
कांग्रेस नेता सुखविंदर सुक्खू, डॉ रामलाल के अलावा मंडी के सीनियर कांग्रेस नेता कौल सिंह भी दिल्ली पहुंचे हैं और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने का दावा कर रही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से पहले ही कांग्रेस में सीएम पद के लिए उठापटक शुरू हो गई है। परिणाम आने से पहले ही प्रदेश के कई दिग्गज कांग्रेसी नेता दिल्ली दरबार में हाजिरी भरने पहुंच रहे हैं। कांग्रेस नेता सुखविंदर सुक्खू, डॉ रामलाल के अलावा मंडी के सीनियर कांग्रेस नेता कौल सिंह भी दिल्ली पहुंचे हैं और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की।
दिल्ली में सीनियर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद कौल सिंह ने सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी जाहिर की। दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत की और उन्होंने हिमाचल प्रदेश चुनाव की पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस इस बार 45 से ज्यादा सीटें लाकर सरकार बना रही है सीएम बनने के सवाल पर कौल बोले अगर सीनियरिटी अनुभव और मेच्योरिटी को देखा जाए तो उस हिसाब से मेरे मुकाबले में हिमाचल में कोई कांग्रेसी नेता नहीं है।
लखनऊ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बेटी की मामी सास के शांति पाठ में हुए शामिल
लेकिन हाईकमान जो फैसला करेगी वह सर्वमान्य होगा विधायकों की राय ली जाएगी सभी को पता है कौन सीनियर मोस्ट है किस का अनुभव ज्यादा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मैं रविवार विधानसभा के अंदर प्रवेश करूंगा जो पहली बार विधायक बनता है वह वह भी मंत्री बनना चाहता और दूसरी तीसरी बार बनता है तो वह मुख्यमंत्री बनना चाहता है मैं तो रविवार जीत रहा लेकिन पार्टी का जो फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा।
जानें कौन है कौल सिंह…
कौल सिंह कांग्रेस के सीनियर नेता है वह मंडी के धर्म से आते हैं। वा यहां से 8 बार विधायक चुने गए हैं लेकिन 2017 का चुनाव हार गए थे और कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे हैं अब रविवार चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं साथ ही सीएम पद को लेकर भी दावेदारी जता रहे हैं। 2012 में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।