
India - WorldTrendingworld
मालदीव में इमारत में आग लगने से बड़ा हादसा, 9 भारतीयों समेत 10 लोगों की मौत
इंटरनेशनल डेस्क : मालदीव की राजधानी माले से बड़ा अग्नि हादसा सामने आया है। इस हादसे में 9 भारतीयों समेत 10 लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि, यह आग आग विदेशी कामगारों के आवासों में लगी। हादसे की जाँच कर रहे अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इस आग में नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए हैं।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, ” हमने 10 शव बरामद किए हैं। आग पर काबू पाने में लगभग चार घंटे लग गए थे।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतकों में नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक है। मालदीव के राजनीतिक दलों ने कहा है कि जिन बुरी परिस्थितियों में विदेशी कामगारों को यहां रहना पड़ता है, वह दयनीय है। ”