
पेरिस में विज्ञापन में दीपिका को देख खुश हुई मलाइका, सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर लिखा ये कैप्शन
मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर आए दिनों सोशल मीडिया(social media) पर छाई रहती हैं। फैन्स उनका लेटेस्ट लुक देखने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने इस बार अपना नहीं बल्की खास दोस्त दीपिका पादुकोण का एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पेरिस वेकेशन पर गई हैं। जहां उन्हें पेरिस में दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) का विज्ञापन देखा। इस वीडियो को देख वे काफी उतावली हो गईं और वीडियो बना अपने इंस्टाग्राम एकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया है।
बी टाउन की ग्लैमरस क्वीन इन दिनों पेरिस तो घूम रही हैं। उनकी और अर्जुन की फोटो पर सभी की निगाहें हैं। इसी बीच मलाइका को पेरिस में दीपिका पादुकोण का एक विज्ञापन नजर आया। दीपिका को देखते ही मलाइका ने विज्ञापन की वीडियो बनाई और अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए वे लिखते हीं ‘Eternal Trendsetter’आपको बता दें मालाइका पेरिस में अर्जुन के साथ पिछले 5 दिनों से हैं वे वहां से खूबसूरत रेस्टोरेंट और खूबसूरत नजारों की झल्कियां दिखाना नहीं भूलती हैं।