
TrendingUttar Pradesh
लखनऊ: चुनाव आयोग की डीएम,एसपी और पुलिस कमिश्नर से बड़ी बैठक आज
कल मुख्य सचिव और DGP के साथ चुनाव आयोग की बैठक, बैठक के बाद 12 बजे CEC करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊः यूपी में 25 दिसंबर की रात से ही नाइट कर्फ़्यू की घोषणा के बाद से ही चुनाव आयोग भी बैठक करने जा रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ी पहल करते हुए आज प्रदेश के सभी डीएम-एसपी के साथ बैठक बुलाई है। लखनऊ में डीएम-एसपी, पुलिस कमिश्नर के साथ चुनाव आयोग बैठक करेगा। बैठक में मंडलायुक्त और आईजी भी बुलाए गए हैं वहीं पुलिस के नोडल अफसरों को मीटिंग में बुलाया गया है। वहीं कल मुख्य सचिव और DGP के साथ चुनाव आयोग की बैठक, बैठक के बाद 12 बजे CEC करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव आयोग यूपी में चुनाव को कराने को लेकर सभी अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा। और चुनाव कराया जाए या टाला जाए इस पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं कुछ दिन पहले भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम मोदी को चुनाव की रैलियों से दूरी बनाकर अखबारों और टीवी चैनलों के माध्यम से प्रचार पर ज़ोर देने को कहा था और बढ़ते कोरोना के साथ नए वैरियंट का तर्क दिया था।
आपको बता दें कि बीजेपी सरकार का कार्यकाल मार्च 2022 को खत्म हो रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग को दोबारा चुनाव कराने हैं। लेकिन बढ़ते हुए कोरोना को देखते हुए लगातार लोगों के बीच संपर्क को कम करने की हाईकोर्ट के सलाह के बाद से चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है। वहीं हाई कोर्ट ने पीएम मोदी से कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां रैलियों में भारी भीड़ एकत्र कर रही हैं। पीएम और चुनाव आयुक्त चुनावी रैलियों पर कड़ाई से रोक लगाएं और इलेक्ट्रानिक और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।