
यह समय राज्यों से लड़ने का नहीं बल्कि उन्हें टीका उपलब्ध कराने का है -सीएम केजरीवाल
वैक्सीन की कमी को लेकर एक बार फिर राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कोरोना की वैक्सीन की भारी किल्लत है कल रविवार को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं मिली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में राजधानी दिल्ली में काफी कर लेते हैं देखने को मिली है जहां सबसे पहले ऑक्सीजन और बेड की कमी देखने को मिली वहीं अब वैक्सीन की कमी भी देखने को मिल रही है , बता दें कि सरकार द्वारा स्पूतनिक वी वैक्सीन लेने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़े : यूपी : 15 जून से टेंपो चालक, सब्जी विक्रेताओं के लिएविशेष टीकाकरण अभियान

यह समय राज्य से लड़ने का नहीं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि यह समय राज्य सरकारों से लड़ने का नहीं है यह सब के साथ मिलकर कोरोना से लड़ने का है यह समय सरकारों की मदद करने का है उन्हें वैक्सीन उपलब्ध करवाने का है और सभी राज्य सरकारों को साथ लेकर एक होकर टीम इंडिया बनाकर काम करने का है। लड़ाई झगड़े और राजनीति करने को पूरी जिंदगी पड़ी है।
यह भी पढ़े : यूपी : 15 जून से टेंपो चालक, सब्जी विक्रेताओं के लिएविशेष टीकाकरण अभियान
केजरीवाल ने ये भी कहा कि, राज्यों ने पूरी कोशिश कर ली, एक भी राज्य अपने स्तर पर एक भी वैक्सीन लाने में सफल नहीं हुआ। राज्य वैक्सीन नहीं खरीद सकते, ये काम केंद्र सरकार को करना पड़ेगा। वैक्सीन खरीदना और उत्पादन करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी वैक्सीन लगाना है।