
लालू यादव के लिए तेजप्रताप छोड़ रहे राजनीति, जानिए क्या पूरा मामला?
पटना : इन दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीमारी से जूझ रहे है. इसको लेकर उनके लिए उनका परिवार दवा के साथ – साथ दुआ में भी लग गया है. उनके लिए देश भर में उनके समर्थकों द्वारा पूजा पाठ हवन और चादर पोशी की जा रही है, वहीं लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर भावुक करने वाला पोस्ट डाला है.
ये भी पढ़े :- दिल्ली में अपने आवास पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शिंदे और फणनवीस से की मुलाक़ात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
तेजप्रताप यादव ने पिता के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए और भावुक होते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि “पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये……आप है तो सब है…… प्रभु मैं आपकी शरण मे हु, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते, मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं. ना राजनीति और ना कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा।”
लालू यादव के बीमार होने के बाद से ही तेजस्वी यादव उनकी सेवा में लगे हुए है. आपको बता दे की, दिल्ली के एम्स में लालू यादव का इलाज जारी है. बीते कुछ दिन पहले सामने आई उनकी मुस्कुराती तस्वीर को देख समर्थको ने राहत की सांस ली है. लालू की तबियत पहले से बेहतर बताई जा रही है.
ये भी पढ़े :- रुड़की के रामनगर में शुरू हुई पहली ड्रोन फैक्ट्री, सीएम धामी ने किया उदघाट्न
तेजप्रताप में दिखती है लालू की छवि
वैसे तो राजनीति में लालू यादव के दोनों ही बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप सक्रिय हैं. लेकिन जो लालू का ठेठ अंदाज पर गये है वे तेजप्रताप ही है. तेजस्वी जहां चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं वही तेजप्रताप ने तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्ण की भूमिका में बताते हु हमेशा तेजस्वी के साथ खड़े रहे हैं. अंदाज की बात करें तो कई ऐसे मौके आये हैं जहां तेजप्रताप लालू के रंग में दिखाई पड़ते हैं. बात उनके बातचीत करने के अंदाज की हो या लोगों से मिलने की, लालू वाले अंदाज में ही वो दिखाई पड़ते हैं.