
गहलोत खेमा हुआ अलर्ट, सचिन पायलट से मिलने पहुंचे 8 विधायक
कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता कांग्रेस का साथ छोड़ते नजर आ रहे हैं ऐसे में राजस्थान की गहलोत सरकार की चिंता आज और बढ़ रही है क्योंकि राजस्थान में भी सियासी पारा चढ़ता देखा जा रहा है । दरअसल राजस्थान कांग्रेस की राजनीति अब पूरी तरह एक्टिव दिखाई दे रही है इसकी बानगी गुरुवार को भी देखने को मिली जानकारी की माने तो सचिन पायलट के सिविल लाइन स्थित उनके सरकारी आवास पर उनके सबसे खास आठ विधायक मिलने पहुंचे जहां काफी देर तक बैठक चली.

ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत सरकार अलर्ट हो गई है क्योंकि जो विधायक सचिन पायलट से मिलने पहुंचे थे उनमें पायलट के सबसे खास माने जाने वाले युवा नेता और परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया,विश्वेंद्र सिंह पीआर मीणा,मुकेश कुमार जैसे कई नेता शामिल थे। इस बैठक के बाद राजस्थान में सियासी हलचल देखने को मिल रही है और राजनीति का बाजार गर्म हो चुका है इस बैठक में सचिन पायलट के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों को भी तेज कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : गहलोत सरकार ने जारी किया आदेश, स्टेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
फिर दिखी पायलट की नाराजगी
सचिन पायलट की 8 विधायकों से मुलाकात के पीछे का कारण क्या है यह कहना तो मुश्किल है लेकिन इसके राजनीतिक मायने जरूर देखने को मिल रहे हैं जानकारों का कहना है कि सचिन पायलट के घर पर हो रही 8 विधायकों की यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि हाल ही में सचिन पायलट पार्टी नेतृत्व से सुलह कमेटी की ओर से मुद्दे ना सुलझाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं ऐसे में कहा जा रहा है कि सचिन पायलट अशोक गहलोत से अभी भी नाराज चल रहे हैं साथ ही पार्टी आलाकमान से भी खफा है ।