
बड़ी कार्यवाही: लेखपाल भर्ती परीक्षा में 21 सॉल्वर गिरफ्तार, लखनऊ से दो सॉल्वर गिरफ्तार
इसकी जांच में पता चला कि प्रयागराज में बैठ कर सॉल्वर का सिंडिकेट नकल करा रहा था।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 12 मंडलों में रविवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा थी, जिसे देते हुए 21 सॉल्वर को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इनमें से लखनऊ में दो, कानपुर में छह, वाराणसी में चार, बरेली में एक, मुरादाबाद में चार और गोंडा में एक सॉल्वर अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। स्टूडेंट्स के पास पकड़ी गई ब्लूटूथ डिवाइस में सिम कार्ड भी लगे मिले हैं। इसकी जांच में पता चला कि प्रयागराज में बैठ कर सॉल्वर का सिंडिकेट नकल करा रहा था।
यूपी एसटीएफ ने बताया कि अभ्यर्थी से सॉल्वर गैंग के सरगना ने 10-10 लाख रुपए लिए थे और उन्हें ब्लूटूथ डिवाइस दी गई थी। कैंडिडेट से कहा गया था कि वे अपनी डिवाइस ऑन रखेंगे और उसे कान में ऐसे लगाकर रखेंगे कि कक्ष निरीक्षक को उन पर शक भी ना हो। सॉल्वर गैंग ने पेपर आउट होते ही ब्लूटूथ डिवाइस से एक-एक सवाल का उत्तर बताने का वादा किया था।
लखनऊ से दो सॉल्वर गिरफ्तार
राजधानी के मड़ियांव स्थित एजल कारमल इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र से एक सॉल्वर राजू कुमार को पकड़ा गया है। वह बिहार के पटना का रहने वाला है और गोरखपुर के अभ्यर्थी रूपेश कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। वहीं, अलीगंज स्थित बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी के परीक्षा केंद्र से पटना निवासी सॉल्वर संजय कुमार यादव को पकड़ा गया है। संजय भी गोरखपुर के ही अभ्यर्थी अमित यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
उधर, समाजवादी पार्टी की नेत्री जूही सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने दावा किया है कि प्रयागराज में पेपर लीक हुआ है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यूपी में लगातार हो रहे हैं,
पेपर लीक…?
क्योंकि भाजपा चाहती है,
"मांगे बेकासूर युवा भीख"क्योंकि भ्रष्टाचारी भाजपा की,
रोगी सरकार है बड़ी चीप,"यूपी को चाहिए अगर मुक्ति तो,
तो 24 में लाओ सपा,
और करो "क्लीन स्वीप भाजपा"#भ्रष्ट_भाजपा_को_मुक्ति_दो@BBCHindi@yadavakhilesh pic.twitter.com/wWCroscWHw— Er.yaduvendra TechSocialist (@yad_yaduvendra) July 31, 2022
प्रदेश के 12 मंडलों में हुए एग्जाम
यूपीएसएसएससी के पीईटी के स्कोर के आधार पर लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए 2,47,667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के आगरा, अयोध्या, अलीगढ़, बरेली, झांसी, गोरखपुर, कानपुर नगर, मेरठ, लखनऊ, मुरादाबाद, वाराणसी और प्रयागराज जिले में केंद्र बनाए गए थे। प्रदेश के 12 मंडलों में होने वाले इस एग्जाम में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए यूप एसटीएफ को पहले ही अलर्ट किया गया था।