
हरियाणा सरकार की नई शराब नीति के विरोध में सड़क पर उतरे आप कार्यकर्ता
झज्जर। हरियाणा सरकार (Haryana government) ने शराब को लेकर नई नीति जारी की है। जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा प्रदर्शन किया। आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झज्जर के जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर हरियाणा सरकार की नई शराब नीति को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की है।
ये भी पढ़े :- यूपी: डॉक्टरों को डिप्टी सीएम की हिदायत, मरीजों को न लिखें बाहर की दवा…
कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अश्वनी दुल्हेड़ा के नेतृत्व में राव तुलाराम चौक से विरोध करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ शराब की बोतल उठा रखी थी। जिसे वह सीएम और डिप्टी सीएम के नाम सौंपे जाने वाले ज्ञापन के साथ उन्हें भेजने के लिए प्रशासन को सौंपने लाए थे।
ये भी पढ़े :- नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम, पोते आश्रय शर्मा ने ट्वीट कर दी जानकारी
लघु सचिवालय पर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जिला के लघु सचिवालय में पहुंचने पर वहां पुलिस ने बैरिकेड की व्यवस्था की गई थी। उन्हीं पर काफी देर तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ हंगामा करते रहे। बाद में उन्होंने सीएम और डिप्टी सीएम के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान मीडिया के रूबरू हुए प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे अश्वनी दुल्हेड़ा ने कहा कि, “नई शराब नीति से यह साबित हो गया है कि सरकार हरियाणा के युवा वर्ग को नेश की ओर धकेलना चाहती है।”