
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी पांडे जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वर्चुअल बैठक का संचालन राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है। अब हम सभी शिक्षकों का नैतिक दायित्व है कि हम शिक्षक सभा के पदाधिकारी विधानसभावार शिष्यों के बीच जाकर समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों, नीतियों तथा समाजवादी सरकार में किए गए जनहितकारी कार्यों को बताया जाए।
इसी के तहत प्रो. बी पांडे ने “शिक्षक चला शिष्य के द्वार“ अभियान की शुरुआत किया इस कार्यक्रम में पदाधिकारी अपनी विधानसभा क्षेत्र में अपने शिक्षणकाल के दौरान पढ़ाए जाने वाले शिष्यों एवं विधानसभा में क्षेत्र में रहने वाले शिक्षकों के घर घर जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताने का काम करेगा और पार्टी के द्वारा घोषित प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील करेंगे। बैठक में 2022 में उत्तर प्रदेश से झूठी गुमराह करने वाली लोगों के हितों पर कुठाराघात करने वाली सरकार को हटाने तथा उत्तर प्रदेश में विकासवादी सरकार और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।