
दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी कि वजह से 40 करोड़ की लूट बची, जानिए कैसे की थी कार्रवाही ?
दिल्ली पुलिस की सर्तकता के चलते गोविंदपुरी इलाके में शातिर 40 करोड़ से ज्यादा की लूट करने में असफल हो गए। मुस्तैद गोविंदपुरी पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
नेपाल और झारखंड से आए थे बदमाश
दरअसल सभी बदमाश नेपाल और झारखंड से ट्रेन से लूटपाट करने दिल्ली आए थे। इन बदमाशों ने लूट की जगह आदि को लेकर पहले से रेकी कर रखी थी। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस के मुताबिक, गली नंबर-एक, ओखला स्टेट आरडी मार्ग पर मुथुट फाइनेंस का ऑफिस है। ये कंपनी सोने के बदले लोन देती है। यहां पर करीब चार बदमाश रात करीब डेढ़ बजे लूटपाट करने घुसे थे। बदमाश तीन गेट तोड़कर स्ट्रॉग रूम तक घुस गए। जब स्ट्रॉग रूम का ताला तोड़ने लगे तभी वहां लगे सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम से सिक्योरिटी एजेंसी कंपनी के पास मुंबई अलार्म चला गया।
रात करीब 1.50 पर दी गयी दिल्ली पुलिस को सूचना
मुंबई से रात करीब 1.50 दिल्ली की गोविंदपुरी थाना पुलिस को सूचना दी गई कि एक चोर चोरी करने घुस गया है। सूचना में मुथूट कंपनी का नाम नहीं था। गोविंदपुरी पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और एसीपी गोविंदपुरी प्रदीप कुमार की देखरेख में गोविंदपुरी थानाध्यक्ष जगदीश यादव की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर तीन बदमाश छत पर छिप गए, जबकि चौथा चोर पड़ोस के घर में कूदकर छिप गया। एसीपी प्रदीप कुमार की टीम ने चारों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान नेपाल निवासी सुरेंद्र सेठ, साहिबागंज, झारखंड निवासी अजुल शेख, सलमान शेख और मालदा पश्चिमी बंगाल निवासी रामगोविंद के रूप में हुई थी। सभी आरोपी ट्रेन से दिल्ली कल ही आए थे।
लूट का सामान किया बरामद
ऐसा लग रहा है कि इनके साथ और साथी होंगे, जिन्होंने घटनास्थल की पहले से रेकी कर रखी होगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कंपनी में करीब 30 से 40 करोड़ की ज्वैलरी रखी हुई थी। अगर पुलिस अलर्ट नहीं होती तो बदमाश दिल्ली की अब तक बड़ी लूट करने में कामयाब हो जाते। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गैस कटर, सिलिंडर और ताले तोड़ने वाले अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों के साथी को पकड़ने के लिए दिल्ली व एनसीआर में दबिश दे रही है।