
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। सपा द्वारा जारी की गई इस सूची में 159 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। सपा की लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम नहीं हैं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे। सपा की लिस्ट में रामपुर सीट से सपा सांसद आजम खां को उम्मीदवार बनाया गया हैं। वहीं, रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को टिकट दिया गया है। पार्टी ने चरथावल सीट से पंकज मलिक, ऊंचाहार से मनोज पांडेय और कैराना से नाहिद हसन को मैदान में उतारा है।
देखिए सपा की लिस्ट: