EntertainmentTrending

आज रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2, जानिए आपको क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म ?

एंटरटेमेंट डेस्क :  अजय देवगन(Ajay Devgn) की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था। पुलिस और उसके परिवार वालों को आज भी सैम की बॉडी की तलाश है। सैम की मां तब्बू(Tabu) पुलिस से रिटायर हो चुकी हैं और अब वे गोवा आ गई हैं। वे यहां के आईजी और अपने दोस्त अक्षय़ खन्ना(Akshaye Khanna) से इस केस का खुलासा करने में मदद लेती हैं।

ये भी पढ़े :-पैपराजी के साथ दिखीं उर्फी जावेद, फैन्स बोले- ये शरमाती भी है…

‘दृश्यम 2 ‘ शुरू में तो थोड़ी स्लो है क्योंकि मुद्दे पर आने में कुछ समय लगता है लेकिन फिल्म की स्लो स्टार्टिंग देखकर आप सीट से मत उठ जाइएगा। करीब आधे घंटे बाद फिल्म में पहला ट्विटस्ट आता है जो आपको चौंका देगा। इसके बाद ये फिल्म आपको सीट से उठने का मौका तक नहीं देगी। फिल्म में आपको एक के बाद एक चौंकाने दृश्य देखने को मिलेंगे और क्लाइमैक्स तो इतना जबरदस्त है कि आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: