
Entertainment
Miss Universe 2022: यूएसए की गैब्रिएल ने जीता मिस यूनिवर्स पेजेंट
दिविता ने नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में सोने की चिड़िया बनकर ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
इस साल यानी मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल के सिर सज गया है। उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने अपना ताज पहनाया। वहीं वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल प्रतियोगिता में पहली रनर अप घोषित हुईं जबकि डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज दूसरी रनर अप बनीं। भारत की दिविता राय सेमीफाइनल तक ही अपनी पहुंच बना सकीं। दिविता ने नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में सोने की चिड़िया बनकर ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में किया गया है। विश्वभर की 84 प्रतिभागियों को मात देकर गैब्रिएल ने ताज पर कब्जा जमाया। 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में वेनेजुएला, अमेकिता, प्यूर्टो रिको, क्रयुरासाओ और डोमेनिकन रिपब्लिक की प्रतियोगी टॉप-5 में पहुंची थीं। वहीं भारत की दिविता राय का सफर ईवनिंग गाउन राउंड के बाद ख़त्म हो गया था। वह टॉप-5 में अपनी जगह नहीं बना सकी थीं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में टॉप तीन प्रतियोगियो से सवाल किया गया कि अगर आज वह ताज जीतती हैं तो वे इस संस्था को सशक्त और प्रगतिशील संस्था के रूप में दिखाने के लिए क्या करेंगी? गैब्रिएल ने इस सवाल का जो जवाब दिया वहीं उन्हें विजेता बना गया।