
स्व इंद्रमणि बडोनी की पुण्य तिथि पर सीएम धामी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, कहा :- उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में ….
देहरादून : आज स्व इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि के मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सीएम ने कहा की , ”स्व इंद्रमणि बडोनी की उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। पर्वतीय विकास की संकल्पना और उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।”
ये भी पढ़े :- पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाए ये गम्भीर आरोप
ऋषिकेश में विशेष सभा का किया गया आयोजन
पर्वतीय गांधी उत्तराखंड आंदोलन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को राज्य आंदोलनकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है । स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि के मौके पर ऋषिकेश के नगर निगम परिसर स्थित इन्द्रमणि बडोनी सभागार में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में महापौर अनिता ममगाई ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत कहा कि, ”स्व.इन्द्रमणि ने उत्तराखण्ड आंदोलन को कुशल नेतृत्व प्रदान कर राज्य निर्माण के लिये मजबूत आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”
ये भी पढ़े :- भाजपा में शामिल होंगे आरसीपी सिंह, नीतीश कुमार पर फिर से बरसे
गोरखा कल्याण परिषद ने सीएम को भेंट किया स्मृति चिन्ह
गोरखा कल्याण परिषद की ओर से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जेबी कार्की के नेतृत्व में गोरखा कल्याण परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केबी थापा, सीबी थापा, पदमा देवी, अनीता देवी, करुणा थापा, सुभम कुमार, सत्यबीर सिंह एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।