
TrendingUttar Pradesh
मौत का खुलासा ! साथी कांस्टेबल ने गस्सी से गला घोंटकर की थी हत्या
आशीष की हत्या उसके साथी सिपाही रोहित धनखड़ ने की थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मथुरा: जिले के नौहझील थाने में तैनात सिपाही की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, सिपाही आशीष कुमार की रस्सी से गला घोंटकर पहले हत्या की गई और बाद में फंदे से लटका दिया गया था। आशीष की हत्या उसके साथी सिपाही रोहित धनखड़ ने की थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 29 मई को नौहझील थाने में तैनात सिपाही आशीष कुमार का पंखे से लटकता शव मिला था। आशीष मेरठ जिले के बहसूमा थाना इलाके के बरावली गांव का रहने वाला था। वह कस्बे के रेतिया गली में किराए के मकान में रहता था। आशीष के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर रोहित धनखड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। जिसमें रोहित ने हत्या की बात कबूली है।