
गाजीपुर-चंदौली के बाद वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कर रहे निरीक्षण
गंगा नदी में उफान और बाढ़ के कारण वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में त्राहिमाम
लखनऊ: गंगा नदी में उफान और जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ के कारण वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में त्राहिमाम की स्थिति है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पूर्वांचल के दौरे पर हैं। वह गाजीपुर और चंदौली में स्थिति का जायजा लेने के बाद वाराणसी पहुंच चुके हैं।
सीएम योगी बीएचयू हेलीपैड पर उतरने के बाद एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने निकल गए। उनके साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और कई विधायक मौजूद हैं। बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री गोयनका विद्यालय में राहत सामग्री का वितरण भी करेंगे। वह देर रात सर्किट हाउस में विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद गुरुवार सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
गाजीपुर-चंदौली में बांटी राहत सामग्री
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज गाजीपुर और चंदौली में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। इसके बाद पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। गंगा की बाढ़ का दंश झेल रहे लोगों को उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि गंगा नदी में घटाव शुरू हो चुका है, लेकिन जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर है। काशी, गाजीपुर और चंदौली जिले में हजारों परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं।