
इस तारीख को सुजलाम जल महोत्सव होगी शुरुआत, 314 नदियों के जल से होगा भोलेनाथ का जलाभिषेक…
नेशनल डेस्क : विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में 27 दिसंबर से सुजलाम जल महोत्सव की शुरुआत होगी। इसमें सरसंघचालक मोहन भागवत, सीएम शिवराज, गोवा सीएम प्रमोद सावंत समेत कई दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, महाकाल मंदिर में सुजलाम जल महोत्सव अंतर्गत 26 दिसंबर को सामाजिक न्याय परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। समापन पर देश की 314 पवित्र नदियों के जल से भगवान महाकाल का महाअभिषेक किया जाएगा ।
ये भी पढ़े :- America : अमेरिका में विनाशकारी बर्फीले तूफान का कहर, 5,000 फ्लाइट्स रद्द, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
बड़े स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 27 से 29 दिसंबर तक देशभर के 800 जलविद् जल संरक्षण को लेकर मंथन करेंगे। 26 दिसंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी। वहीं देशभर में 27 दिसंबर से पंच महाभूत पर आधारित कार्यक्रमों की शुरूआत होगी।
इसी शृंखला में उज्जैन में सुजलाम जल महोत्सव मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी और सीएम शिवराज करेंगे, तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन 29 दिसंबर को होगा।