
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व योगी सरकार ने एक बार फिर 15 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आहूत करने का फैसला किया है। बता दें कि इस शीतकालीन सत्र में कैबिनेट बाई सर्कुलेशन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है जिसमें कहा गया है कि इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट ला सकती है वही व्यवस्था वह नाराज वर्गों को खुश करने के लिए कुछ नई योजनाओं का सरकार ऐलान कर सकती है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि खासकर किसानों का गरीब परिवारों को प्रोत्साहन से जुड़े कुछ नहीं उपायों की सरकार घोषणा करने की भी संभावना है।
राजनीति के जानकारों का कहना है कि इस बार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र इन दिनों काही होने की संभावना है हालांकि अभी तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है इसका निर्णय विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति करेगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर में कैबिनेट की एक बैठक का प्रस्ताव
योगी सरकार कैबिनेट की एक बैठक काशी विश्वनाथ मंदिर में कराने पर विचार कर रही है। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर का लोकार्पण 13 दिसंबर को किया जाना है जहां से 1 महीने तक चलने वाले समारोह की शुरुआत होगी। इस मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में कई बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा इस को खास बनाने के लिए योगी सरकार वहीं पर कभी बैठक लाने पर विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक योगी सरकार 16 दिसंबर को यह कैबिनेट पर स्थापित कर सकती है हालांकि 15 दिसंबर से विधानमंडल का सबूत होने की वजह से स्थिति में बदलाव भी हो सकता है।
किसानों, कर्मचारियों और नए वोटरों को साधने की चिंता
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार किसान सम्मान निधि पाने के बावजूद कई तरह की चुनौती का सामना कर रहे किसानों तथा उज्ज्वला योजना से रसोई गैस कनेक्शन पाने वाली महिलाओं की महंगाई से बड़ी मुश्किल से संबंधित फीडबैक का संज्ञान लिया है। इसी के चलते इन वर्गों को संतुष्ट करने के लिए कई स्तर पर विचार विमर्श सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है बताया जा रहा है कि राज सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के साथ अपने खजाने से भी धनराज के आवंटन पर विचार कर रही है।