
उत्तराखंड: पहले कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने लिए कई अहम फैसले, अतिथि शिक्षकों का बढ़ाया वेतन
कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने लिए बड़े फैसले। कोविड कर्फ्यू में उत्तराखंड को मिली छूट। 25 हजार तक बढ़ाया अतिथि शिक्षकों का वेतन।
देहरादून। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्ता संभालने के बाद अपने पहले ही फैसले में युवाओं और बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है। धामी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के कई विभागों में खली पड़े 22 हजार पदों पर भर्ती करने को प्रक्रिया का ऐलान किया है। इसके साथ ही बैकलॉग पदों को भी भरने का फैसला किया गया है। वहीँ, अतिथि शिक्षकों का वेतन बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है।
नए मुख्यमंत्री की पहली कैबिनेट बैठक में सात प्रस्ताव पारित किए गए है। जिनमें 22 हजार पदों पर सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव और अतिथि शिक्षकों का वेतन 15 हजार से 25 हजार रुपए किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। उसी के साथ लंबे समय तक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर रहे मनरेगा कर्मियों को हड़ताल की अवधि का वेतन देने का नहीं फैसला लिया है।
इसके अलावा उनकी समस्याओं के ख़त्म करने के लिए अलग से कमेटी का भी गठन किया गया। वहीँ, आंदोलन कर चुके उपनलकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए भी मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। अपने चौथे फैसले में प्रदेश सरकार ने हर जिले में मौजूद जिला रोजगार कार्यालयों को उस जनपद के लिए आउटसोर्स एजेंसी बनाने का फैसला लिया है।
पुलिस के ग्रेड पे मामले में मंत्रिमंडल की 3 सदस्य सब कमेटी बनाई गई है। उनियाल की अध्यक्षता में धन सिंह रावत और रेखा आर्य इस कमेटी के सदस्य होंगे। आपको बता दें की धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे कम उम्र के युवा सीएम हैं। भारतीय जनता पार्टी में धामी पहले दो बार यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे में युवाओं से नजदीकी कनेक्शन होने के चलते यूथ को धामी सरकार से काफी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें: UP :मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती हैं अनुप्रिया पटेल