
मुजफ्फरपुर में छात्रा से लूट, शोर मचाने पर दी जान से मारने की धमकी
मुजफ्फरपुर। बिहार के जिला मुजफ्फपुर के थाना ब्रह्मपुरा इलाके में दाउदपुरकोठी इलाके में शातिर बदमाशों ने पिस्टल के दम पर बीबीए की छात्रा से लुटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बादमाशों द्वारा की गई लुटपाट में छात्रा से पांच हजार रुपये, मोबाइल, डेबिट कार्ड, चाबी समेत अन्य सामान थे।
छात्रा से लुटपाट कर रहे बादमाशों को जब उसने विरोध किया और शोर मचाया तो बदमाशों में छात्रा को गोली मार देने की धमकी दी गई। जिसके बाद छात्रा सहम गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ ही दूरी पर पुलिस गश्ती में मौजूद थी। बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि, पुलिस के सामने से बदमाश भाग निकले। वही इस मामले में पुलिस ने कहा कि, ” घटना की शिकायत नहीं मिली है। बताया गया कि छात्रा देर शाम में घर से सामान की खरीदारी करने को दुकान पर जा रही थी। इसी क्रम में पीछे से पैदल आए बदमाशों ने पिस्टल निकालकर लूट को अंजाम दिया।”