
मानसून सत्र: लोकसभा 11.30 और राज्यसभा 12 बजे तक के लिए हुआ स्थगित
नई दिल्ली। मानसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष के रवैया के कारण संसद के दोनों सदनों का कार्यवाही बाधित रहा है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आज भी आसार कुछ ऐसे ही नजर आ रहे हैं। पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच कराने की मांग पर अड़े विपक्षी दलों ने अब तक सदन की कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ने दिया।
वहीं, पेगासस के इस मुद्दे पर रणनीति बनाने के लिए आज विपक्षी दल के नेता राज्यसभा में बैठक करेंगे। स्पीच सरकार ने लोकसभा में दो और राज्यसभा में एक विधेयक पारित करवा लिया है।
अपडेट:
– कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा मैं पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करते हुए साइकिल से सांसद पहुंचे। इस पूरे मामले पर उन्होंने कहा कि हम सभी आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती हुई कीमतों पर संसद में चर्चा की मांग रखते हैं।
– कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार पेगासस मुद्दे पर चर्चा करें और उस चर्चा में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी उपस्थित रहे। अगर ऐसा नहीं होता है तो सदन नहीं चल पाएगा। हमने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। इसमें सभी मिलकर निर्णय लेंगे।
– आज सुबह 10:30 बजे कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में कांग्रेस के लोकसभा सांसद बैठक करेंगे। वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस प्रोजेक्ट मुद्दे पर चर्चा की मांग रखते हुए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।
– संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा को 11.30 बजे और राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि विपक्ष के द्वारा हो रहे इस हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने बड़ी ही चतुराई से इसे अनसुना कर अनुपूरक मांगों के साथ विनियोग विधेयक और दिवालिया कानून में संशोधन से जुड़े हुए विधेयक को पारित करवा लिया है। वहीँ, आज भी केंद्र सरकार का पूरा ध्यान बाकी बचे बिलों को पास करवाने पर ही होगा।
आपको बता दें कि बुधवार को विपक्षी पार्टी कांग्रेस के द्वारा जासूसी कांड पर कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस को स्पीकर ने खारिज कर दिया था। कल भी राज्यसभा कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही समय बाद उसे स्थगित करना पड़ा। इसके बावजूद उपसभापति हरिवंश ने प्रश्नकाल को करीब 12:00 बजे से 40 मिनट तक भारी शोर-शराबे में ही चलाया और फिर 2:00 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में दो पाली में चलेगी कक्षाएं