
यूपी: मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट
निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 7 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है
- उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
यूपी: मानसून पूरे प्रदेश में एक्टिव है। लखनऊ और नोएडा में रात से हल्की हल्की बारिश हो रही है इससे तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई है। वहीं राजधानी लखनऊ में लोगों को उमस से राहत मिली है। लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 7 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग केंद्र ने राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया हमें भारी बारिश के साथ पात्र होने की भी संभावना है।
यूपी विधान परिषद चुनाव में धर्मेंद्र सिंह व निर्मला पासवान निर्विरोध निर्वाचित
इन शहरों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ ,बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर ,बुलंदशहर ,बदायूं ,बरेली ,पीलीभीत, अलीगढ़ ,मथुरा ,एटा ,लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, कन्नौज, इटावा, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, झांसी, ललितपुर ,बरेली ,फतेहपुर ,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर ,सोनभद्र, बलरामपुर समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया है।