
मध्य प्रदेश : कल से 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे मॉल, रेस्टोरेंट्स, सिनेमा हॉल?
unlock 3 : अन्य राज्यों के प्रकार मध्य प्रदेश में भी अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, जिसके चलते अब प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। शहरों में दुकानों को खोलने की अनुमति पहले ही कुछ नियम के साथ दी गई है, हालांकि अब खबरें सामने आ रही है कि शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर, स्विमिंग पूल को खोलने की भी अनुमति कल से मिल रही है।

वहीं मध्य प्रदेश के सभी होटल रेस्टोरेंट से भी अभी टेकअवे की सुविधा चल रही है लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर में जिम को खोला जा चुका है, मध्य प्रदेश के तीसरे अनलॉक के चरण में शॉपिंग मॉल जिम होटल रेस्टोरेंट को 50% की क्षमता के साथ खोलने की तैयारियां की जा रही है जिसके लिए सरकार की तरफ से अनलॉक की नई गाइडलाइंस मंगलवार देर शाम तक जारी की जा सकती हैं अभी सिनेमाघर और स्विमिंग पूल बंद ही रहेंगे.
यह भी पढ़े : सेल्फी लेने के चक्कर में रेलवे ब्रिज से गिरी एमबीबीएस की छात्रा
माना जा रहा है कि प्रदेश में बुधवार से ज्यादा छूट मिल सकती है। बता दें कि इंदौर जिले में शॉपिंग मॉल और जिम खोलने के आदेश हो गए हैं। इस संबंध में इंदौर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने सरकार से अनुमति मांगी थी, जिसे सरकार ने स्वीकृति दे दी थी। हालांकि अभी किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई.