
हनीट्रैप कांड में SIT के नोटिस पर क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ?
आज से करीब डेढ़ साल पहले हनी ट्रैप कांड सामने आया था जो काफी सुर्खियों में रहा था इस कांड की पेनड्राइव अपने पास होने के कथित बयान पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को विशेष जांच दल ने नोटिस भेजा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विशेष जांच दल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को 2 जून को पेन ड्राइव का अत्यंत महत्वपूर्ण सबूत सौंपने के लिए कहा है।

दरअसल विशेष जांच दल द्वारा कमलनाथ से पेन ड्राइव की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को इस मामले में फंसते देख पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि मेरे पास भी हनीट्रैप की पेनड्राइव है उसका इशारा था कि इस पेन ड्राइव में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का वीडियो है।
एक निजी चैनल द्वारा प्रकाशित किए गए जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को मध्यप्रदेश के मुरैना में कहा कि हनी ट्रैप मामले में एसआईटी के जारी नोटिस का जवाब देंगे उन्होंने कहा कि हनी ट्रैप कांड की है पेन ड्राइव मेरे पास कहां है? यह तो आप में (पत्रकारों के पास है यह पेनड्राइव तो पूरे प्रदेश में घूम रही है कमलनाथ ने यह भी कहा कि उन्होंने हनी ट्रैप कांड को लेकर पेनड्राइव की राजनीति कभी भी नहीं की है हालांकि उन्होंने कहा कि उस समय उनके मुख्यमंत्री होने के कारण पुलिस उन्हें इस मामले में जांच की प्रगति के बारे में स्वाभाविक रूप से अवगत कराती रहती थी ।