Delhi

रवि दहिया के नाम पर रखा जाएगा दिल्ली के सरकारी स्कूल का नाम, डिप्टी सीएम ने किया एलान

नई दिल्ली : टोक्यो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले रवि दहिया को सम्मानित करते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के आदर्श नगर में बने राजकीय बाल विद्यालय का नाम बदल कर रवि दहिया बाल विद्यालय कर दिया है।

दिल्ली सरकार के इसी स्कूल से रवि ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की थी। इस अवसर पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले रवि दहिया आज अपनी मेहनत लगन से पूरे देश के यूथ आइकान बन गए हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जब वह ओलिंपिक के लिए चयनित भी नहीं हुए थे तब से दिल्ली सरकार उनकी सहायता कर रही है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के समय भी उनकी ट्रेनिंग नहीं रुकने दी। मिशन एक्सीलेंस के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने दहिया को ट्रेनिंग के दौरान कोच और दूसरे खेल उपकरणों के लिए भी मदद दी थी।

रवि दहिया ने इस अवसर पर कहा कि, “दिल्ली सरकार का ओलिंपिक पदक लाने में बड़ा सहयोग रहा है। देश के लिए अगले ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाने का रवि दहिया ने वादा किया।”

डिप्टी सीएम ने कहा कि एक छात्र हमारे स्कूल से पढ़कर देश के लिए ओलिंपिक मेडल जीत कर लाया है ‘यह हमारे लिए गर्व की बात है। ‘ उन्होंने कहा कि दहिया की इस स्कूल में एक बड़ी फोटो भी लगाई जाएगी, बच्चे जिसे देखकर प्रेरित हों सकें और खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। डिप्टी सीएम ने कहा की दिल्ली में खेल को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें:- IND VS ENG : भारतीय क्रिकेट टीम ने किया लॉर्ड्स का किला फ़तेह

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: