Delhi

सांम्प्रदायिक हिंसा मामला : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को किया गिरफ्तार

दिल्ली : दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर(Mohammad Zubair) को गिरफ्तार किया। औऱ एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। दरअसल जुबैर पर धर्म विशेष की भावनाएं भड़काने का आरोप है।

ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ पिछले हफ्ते मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि मोहम्मद जुबैर ने एक विशेष धर्म के भगवान की जानबूझकर अपमान करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थी। उनके ट्वीट को री-ट़्वीट किया जा रहा था। उनके अनुयायियों और सोशल मीडिया संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर ट्वीट को फैलाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़े :- PM Kisan Samman Yojana: सरकार ने उठाया ये कदम, बिना इसके नही होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए

बताया जा रहा है कि, सोमवार को मोहम्मद जुबैर को पूछताछ के लिए द्वारका स्थित आईएफएसओ कार्यालय बुलाया गया था जहां पूछताछ के दौरान ट्वीट को आपत्तिजनक पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 और धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी न पूछताछ में सहयोग कर रहा है और न ही अपना मोबाइल व लैपटॉप दे रहा है। मोबाइल व लैपटॉप की जांच के बाद पता लगेगा कि आरोपी ने विवादास्पद ट्वीट कब किया था और अभी तक कितने ट्वीट किए हैं।

ये भी पढ़े :-  हादसा! हेमंत सोरेन ने सिक्किम के मुख्यमंत्री से बच्चों के बेहतर इलाज की अपील की, जानें पूरा मामला

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की नफरत, कट्टरता और झूठ को बेनकाब करने वाला हर व्यक्ति उनके लिए खतरा है। सच की एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और आवाजें उठेंगी। सच्चाई की हमेशा निरंकुशता पर हमेशा विजय होती है।’’

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: