Career

फोटोग्राफी में कैसे बनाएं अपना बेहतरीन करियर

आज के समय मे फोटोग्राफी  बहुत ही ज्यादा डिमांडिंग कैरियर ऑप्शन हैं। अक्सर लोग Photography Career को सिर्फ शादी, समारोह तक ही सीमित मानते हैं। लेकिन ऐसा नही है। फोटोग्राफी बहुत बड़ा कैरियर का प्लेटफॉर्म हैं। यंहा पर अनेको कैरियर के अवसर हैं। एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए आपको Photography Course आपकी काफी मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए कि Professional Photography के लिए आपकी स्किल्स भी प्रोफेशनल होनीं चाहिए। जैसे कि अगर आप फैशन Photography में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपको Fashion Photography की अच्छी समझ होनीं चाहिये। इसी तरह अगर आप Wildlife Photography में जाना चाहते हैं, तो आपको स्किल्स उसके मुताबिक होना चाहिए। हर तरह की Photography के लिए अलग- अलग स्किल्स की आवश्यकता होती है। 

Photography ग्लैमर का फील्ड होने के साथ ही काफी ज्यादा मनी मेकिंग कैरियर ऑप्शन है। पहले लोग सिर्फ शौक के लिए Photography करते थे, लेकिन आज रोजगार का बहुत बड़ा साधन है। पहले के समय मे Photography का प्रचलन कम और अमीर वर्ग के लोगो तक ही सीमित था। लेकिन आज ऐसा नही है।

यह भी पढ़ें : कैसे बनें Fashion Designer, इन चीज़ों का होना चाहिए टैलेंट 

Photography हमेशा से ही एक डिमांडिंग करियर ऑप्शन रहा है. आधुनिक और डिजिटल कैमरे के आने से अब Photography पहले से ज्यादा आसान हो गई है। वैसे लोग शोकिया तौर पर Photography करते है लेकिन अगर इसे करियर के रूप में चुना जाए तो यह एक बेहतरीन करियर विकल्प बन सकता है। आज Photography न सिर्फ एक ग्लैमर वाला करियर ऑप्शन है बल्कि इसमें नाम और पैसा भी अच्छा कमाया जा सकता है। पहले Photography करना और करवाना सम्पन्न वर्ग तक ही सीमित थी, लेकिन अब डिजीटल और सस्ते कैमरे आने से हर किसी वर्ग का शख्स Photography में हाथ आजमा रहा है। जिन लोगो को Photography करने का शौक है, Photography के प्रति जुनून है, तो ऐसे लोगो के लिए Photography बहुत अच्छा फील्ड है। 

लेकिन इस फील्ड में आने से पहले Photography course करें। जिससे प्रोफेशनल Photography में आपकी राह आसान हो जाएगी। शादी समारोह में Photography के लिए आपको कोर्स करने की बहुत ज्यादा जरूरी नही है। आप किसी वेडिंग फोटोग्राफर के साथ रहकर वेडिंग Photography सीख सकते हैं। वंही अगर आप यदि स्पेशल किसी फील्ड के लिए फोटोग्राफी करना चाहते हैं, तो उस फील्ड में फोटोग्राफी में स्पेशलाइजेशन करने के जरूरत होगी।

फोटोग्राफी के लिए करियर योग्यता- जिन लोगों में फोटोग्राफी के लिए जुनून है उन लोगों के लिए किसी भी तरह की योग्यता की जरूरत नही है। लेकिन फिर भी आप इसके लिए कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते है तो 12वीं के बाद इसके कई तरह के कोर्स में एडमिशन लेकर प्रोफेशनल फोटोग्राफी सीख सकते है। 12वीं के बाद फोटोग्राफी में कई तरह के डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स होते है उनमें दाखिला लिया जा सकता है। इसके अलावा आपको फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर का भी ज्ञान होना जरूरी है ताकि अपनी फोटोग्राफी स्किल को और अधिक निखारा जा सके।

फोटोग्राफी के लिए कोर्स

मैं आपको बताता हूँ कि आप कैसे फोटोग्राफी सीख सकते हैं। आप कैसे फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं।

फोटोग्राफी का कोर्स करने के 2 तरीके हैं-

पहला है ख़ुद से सीखकर

दूसरा है किसी संस्थान में जाकर सीखकर

ख़ुद से सीखकर

आप फोटोग्राफी ख़ुद से सीख सकते हैं। पर ख़ुद से भी फोटोग्राफी सीखने के लिए आपको कुछ मेहनत करनी पड़ेगी। आपको अच्छे सोर्सेज ढूंढने पड़ेंगे। आपको सही प्लेटफार्म ढूंढना होगा जहां से आप फोटोग्राफी सही से सीख सकें।

वैसे तो कई तरीके हैं पर आप इन तीन तरीकों से फोटोग्राफी सीख सकते हैं।

  1. यूट्यूब से
  2. गूगल से
  3. udemy से

YouTube से

आप यूट्यूब से फोटोग्राफी सीख सकते हैं पर इसके लिए आपको सही चैनल की ज़रूरत पड़ेगी। मतलब यह है कि आपको ऐसा शख्स ढूंढना होगा जिसके वीडियो आपको समझ मे आये और आप अपनी फोटोग्राफी की कला सीख सकें।

आपको एक बार मे या एक दिन में सब नही सीखना है। यूट्यूब में बहुत से लोग फ्री में ट्यूटोरियल्स प्रोवाइड करवाते हैं। आप उनकी प्लेलिस्ट में जाकर क्रम से एक एक वीडियो देखते हुए पूरा एडवांस लेवल तक जा सकते हैं।

आपको कुछ भी सीखने के लिए बेसिक से स्टार्ट करना होता है। बेगिनर से एडवांस लेवल तक आप जा सकते हैं। पर अगर आप सोचते हैं कि अगर आप सीधे एडवांस लेवल पर आ जाएं तो ये असम्भव है। लेकिन अगर आप एक एक सीढ़ी चढ़ेंगे तो आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन जाएंगे।

Google से

आप गूगल के माध्यम से भी प्रोफेशनल फोटोग्राफी सीख सकते हैं। आपको इसमे थोड़ी मेहनत लगेगी पर आप इसे अच्छे से सीख सकते हैं।

आपको इसमे आर्टिकल्स सर्च करने होंगे। जिसमे स्टेप by स्टेप फोटोग्राफी के बारे में बताया गया होगा।

बहुत सी वेबसाइट आपको मिलेंगी जहां से आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी सीख सकते हैं। इनमे भी बेसिक से एडवांस लेवल के आर्टिकल्स आपको मिल जाएंगे जहां से आप अपनी फोटोग्राफी की कला को निखार पाएंगे।

Udemy से

यह भी एक ट्यूटोरियल प्लेटफॉर्म है। जहां आप पेड और फ्री कोर्स पा सकते हैं और आप इससे बहुत से कोर्स सीख सकते हैं। यहां दुनिया के तमाम कोर्स अवेलेबल हैं आप जो सीखना चाहते हैं वो सीख सकते हैं। पर वही बात आती है कि आपको बेसिक से एडवांस जाना होगा। और हर कोर्स से नही सीखना होगा। आपको एक कोर्स सेलेक्ट करना होगा और फिर उसको अच्छे से सीखना होगा। इसमे आपको बिगिनर और एडवांस अलग अलग कोर्स enroll करने पड़ेंगे फिर आपको ट्यूटोरियल्स देखना होगा।

यह भी पढ़ें : क्या है Biotech, यहां जानें पूरी जानकारी 

फोटोग्राफी के कुछ बेहतरीन संस्थान-

यदि आप किसी Institute में प्रवेश लेकर फोटोग्राफी सीखना चाहते हैं तो हम आपके लिए भारत के कुछ बेहतरीन Institutes के नाम दे रहे हैं आप अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी भी Institute में प्रवेश ले सकते हैं।

1. Light And Life Academy

2. National Institute Of Design

3. AJ Kidwai Mass Communication Research

4. Jawahar Lal Nehru Architecture and Fine Arts University

5. Osmania University

6. Sri Aurobindo Centre for Arts & Communication

शैक्षणिक योग्यता
फोटोग्राफी का कोर्स करने के लिए 10+2 होना अनिवार्य है. जहां फाइन आर्ट्स विषय में इसे एक ऑप्शनल बैचलर्स डिग्री के रूप में ऑफर किया जाता है, वहीं कुछ कॉलेज इसे डिग्री कोर्स के साथ पार्ट टाइम कोर्स के रूप में पेश करते हैं. कुछ कॉलेजों में फोटोग्राफी में तीन साल के बी.ए. कोर्स की सुविधा उपलब्ध है.

व्यक्तिगत विशेषता
फोटोग्राफी को करियर के रूप में चुनना तो आसान है, लेकिन इसके लिए आपके पास कलात्मक, पारखी नज़र व टेक्निकल नॉलेज का होना भी ज़रूरी है. फोटोग्राफर बनने के लिए कड़ी मेहनत और संयम ज़रूरी है. इसके अलावा फोटोग्राफर के पास ऐसी इंटर पर्सनल स्किल्स होनी चाहिए जिससे वो क्लाइंट, एडवर्टाइज़र, पब्लिशिंग एजेंसी और डिज़ाइनर के साथ आसानी से डील कर सके.

प्रमुख संस्थान
– जामिया मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली.
– फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट (एफटीआई) पुणे.
– एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न, दिल्ली.
– जे.जे. स्कूल ऑफ अप्लाइड आर्ट, मुंबई.
– सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई.
– फरग्युसन कॉलेज, पुणे.

रोज़गार के अवसर
फोटोग्राफी में फैशन फोटोग्राफी, फोटो जर्नलिज़्म, मोशन पिक्चर फोटोग्राफी, स्टिल फोटोग्राफी, डिजिटल फोटोग्राफी, कलर फोटोग्राफी, ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी, पोट्रेट फोटोग्राफी जैसे ढेरों करियर ऑप्शन मौजूद हैं. आइए, नज़र डालें फोटोग्राफी के कुछ स्पेशल फील्ड्स पर.

फोटो जर्नलिस्ट 
अगर आपको एडवेंचर पसंद है और आप किसी भी समय काम करने के लिए तैयार रहती हैं, तो समझिए फोटो जर्नलिज़्म का फील्ड आपके लिए ही बना है. फोटो जर्नलिस्ट को प्रेस में रोज़ाना होने वाली घटनाओं और न्यूज़ से संबंधित फोटोग्राफ्स देने होते हैं.

फीचर फोटोग्राफर्स 
फीचर फोटोग्राफर्स को पूरी कहानी शब्दों की बजाय फोटोग्राफ्स के माध्यम से समझानी होती है. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको अपने विषय की गहरी जानकारी होनी चाहिए.

फैशन व एडवर्टाइज़िंग Photography
यदि आप लेटेस्ट फैशन, ट्रेंड की जानकारी रखती हैं, साथ ही एक्सपेरीमेंट करने के लिए बेताब रहती हैं, तो तैयार हो जाइए ग्लैमर वर्ल्ड का हाथ थामने के लिए. इससे संबंधित फोटोग्राफर्स को फैशन हाउस, डिज़ाइनर्स या मॉडल्स के साथ काम करना होता है.

फ्रीलांसिंग व इवेंट फोटोग्राफी 
जो लोग अपनी इच्छानुसार काम करना चाहते हैं, उनके लिए फ्रीलांस Photography एक मज़ेदार करियर ऑप्शन है. इवेेंट फोटोग्राफर को शादी, स्पोर्ट्स, फैमिली फंक्शन में Photography करते हुए अच्छी कमाई के साथ इवेंट एन्जॉय करने का भी मौक़ा मिलता है.

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स 
प्रकृति और वन्य जीवों से प्यार करने वालों के लिए वाइल्ड लाइफ Photography एक रोमांचक करियर ऑप्शन है.

सैलरी
इस फील्ड में असिस्टेंट फोटोग्राफर के तौर पर करियर की शुरुआत करते हुए प्रतिमाह आप 3500-6000 रु. तक कमा सकती हैं. अनुभव होने के बाद 10,000 से 30,000 रु. तक का वेतन मिलता है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: