
MP: भारत-चीन झड़प को लेकर एमपी में गरमाई सियासत, नेताओं की जुबानी जंग हुई तेज
चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी पर भारतीय सेना के प्रयासों का अपमान करने का भी आरोप लगाया।
# शिवराज ने राहुल गांधी पर लगाया भारतीय सेना के प्रयासों का अपमान का आरोप
मध्य प्रदेश: भारत( india) और चीन ( china) के बीच जारी गतिरोध को लेकर अब मध्यप्रदेश ( mp) में सियासत गरमा गई है। सुबह के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ( shivraj singh chauhan) ने राजीव गांधी को लेकर एक बयान दिया उन्होंने कहा जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे तब छोटे-छोटे देश भी भारत को धमकी देते थे। भारत और चीन सेना के बीच हुई झड़प का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत के सैनिकों ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी पर भारतीय सेना के प्रयासों का अपमान करने का भी आरोप लगाया।
बिहार : बेगूसराय में 9 साल पुराना पुल टूटकर से बड़ा हादसा, इलाके में मची अफरा – तफरी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैं राहुल गांधी को ऐसी बातें ना करने की सलाह दूंगा जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो दुनिया के छोटे-छोटे देश हमें डराते थे । शिवराज सिंह ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली है तब से देश एक गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है उन्होंने आगे कहा राहुल गांधी को इस तरह से बोलने से पहले भारत चीन युद्ध पर विचार करना चाहिए जब जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में भारत को चीन के साथ सीमा संघर्ष में प्रतिकूल परिणामों का सामना करना पड़ा था।
मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती ऐसी भाषा- कमलनाथ
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर चौहान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। इतना ही नहीं कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से माफी की मांग की है कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के लोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है।