
अमित शाह आज सहकारी बैंक की 23 नई शाखाओं का करेंगे उद्घाटन
लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ आ रहे हैं। इस दौरान लखनऊ में अमित शाह के कई कार्यक्रम आयोजित हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत करेंगे। लखनऊ में अमित शाह यूपी राज्य भंडारण निगम के 29 गोदाम समर्पित करेंगे और सहकार भारती के सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन में हिस्सा लेंगे। वहीं वो प्रदेश की जनता के लिए यूपी सहकारी बैंक की 23 नई शाखाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
सहकारी बैंक की 23 नई शाखाओं से यूपी की जनता को भी काफी सहूलियत मिलेगी। इसके साथ भी आज बीजेपी की निषाद पार्टी के साथ लखनऊ में पहली रैली भी है। आपको बता दें कि यूपी चुनाव से पहले निषाद समाज को मनाने के लिए यूपी में अमित शाह यह जनसभा आयोजित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह इस जनसभा में निषाद समाज के लिए कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। यूपी में निषाद समाज का भी एक बड़ा वोट बैंक माना जाता है और इसलिए हर पार्टी इन्हें मनाने में लगी हुई है।