
अगले महीने भारत यात्रा पर बांग्लादेश की PM शेख हसीना, व्यापार-सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा तय
शेख हसीना की कोरोना के बाद पहली दिल्ली यात्रा होगी
- 6 सितंबर को दोनों देशों के नेताओं के बीच व्यापार संपर्क व रक्षा संबंधों को लेकर विपक्षी वार्ता भी हो सकती
नई दिल्ली: अगले महीने भारत दौरे पर आ रही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत यात्रा पर रहेंगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 सितंबर को चार दिवसीय भारत यात्रा पर आ रही। कोरोना संकट के बाद शेख हसीना की कोरोना के बाद पहली दिल्ली यात्रा होगी। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक शेख हसीना की यात्रा से संबंध में जरूरी प्रोटोकॉल पर ढाका के अधिकारियों की एक टीम भारत पहुंच चुकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शेख हसीना 5 से 8 सितंबर के बीच भारत में रहेंगी। इस दौरान शेख हसीना जयपुर और अजमेर शरीफ की यात्रा करेंगी। इस दौरान शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता की भी संभावना है। इस दौरान दोनों वर्चुअल माध्यम से भारत और बांग्लादेश के लिए संयुक्त रूप से स्वाधीनता सड़क का भी उद्घाटन कर सकते हैं।
मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में हादसा, 2 श्रद्धालुओं की मौत 6 घायल
वहीं कुछ राजनीतिक जानकारों के मुताबिक 6 सितंबर को दोनों देशों के नेताओं के बीच व्यापार संपर्क व रक्षा संबंधों को लेकर विपक्षी वार्ता भी हो सकती है। इस दौरान सीमा प्रबंधन व नदी बटवारा जैसे मुद्दों पर भी बातचीत होने की संभावना है इससे पहले से एक हसीना आखिरी बार 2019 में भारत आईं थी।